जयपुर. 2021 की शुरुआत में कोरोना की वजह से राजस्थान के पर्यटन को ऑक्सीजन की जरूरत थी. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के हालात खराब हो गए थे. लेकिन जैसे-जैसे कोरोना कम हुआ वैसे-वैसे पर्यटन बढ़ने लगा. लॉकडाउन के बाद पर्यटन स्थल खुले तो पर्यटकों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होने लगा. पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही पर्यटन आधारित आय भी बढ़ने लगी. अक्टूबर से पर्यटक सीजन शुरू होने के साथ ही पर्यटन व्यवसाय को संजीवनी मिल गई. इसके बाद कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage) ने भी राजस्थान के पर्यटन को पंख लगा दिए.
दरअसल, पर्यटक सीजन के चलते इन दिनों गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजार हो रही है. नए साल का जश्न मनाने के लिए (Tourists Arrived in Jaipur From All Over the Country) जयपुर शहर पर्यटकों की पसंद बना हुआ है. जयपुर में रोजाना हजारों की संख्या में देशी सैलानी पहुंच रहे हैं. ज्यादातर सैलानी आमेर पर पहुंच रहे हैं. आमेर महल में रोजाना करीब 10 हजार से अधिक सैलानी इन दिनों पहुंच रहे हैं. यहां सैलानियों की सुविधाओं के लिए (Arrangement for Tourists in Amer Fort) महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त होमगार्ड तैनात किए गए हैं.
वर्ष 2021 के अलविदा के साथ ही नए साल 2022 के स्वागत के लिए (New Year 2022) पिंक सिटी जयपुर की लगभग सभी होटलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नए साल में पर्यटकों के लिए डांस पार्टी की व्यवस्था की गई है. नए साल को लेकर होटल्स को सजाया गया है, ताकि पर्यटक नए साल के स्वागत पर भरपूर एंजॉय कर सकें. लोग नए साल के स्वागत के लिए पहले से ही काफी उत्साहित हैं. जयपुर के पर्यटन स्थलों पर इस टाइम पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है. आमेर महल में रोजाना करीब 10 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, जंतर-मंतर में करीब 6 हजार, हवा महल में करीब 6 हजार, अल्बर्ट हॉल में करीब 4 हजार और नाहरगढ़ किले पर करीब 5 हजार पर्यटक रोजाना पहुंच रहे हैं.
पढे़ं :Special: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान टॉप ट्रेंड पर, पावणों को खूब भाई धोरों की धरती
पढ़ें :Tourist Gathering in Mehrangarh Fort : सूर्यनगरी पर्यटकों से गुलजार, पर्यटक भी कोरोना को लेकर सजग...
पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम...
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी आमेर में भी रोजाना हजारों की तादाद में देशी-विदेशी सैलानी घूमने पहुंच रहे हैं. आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट सहित सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए (New Year Celebration in Jaipur) काफी संख्या में सैलानी जयपुर पहुंचे हैं, जिसके चलते जयपुर की होटल्स में भी बुकिंग फुल हो चुकी है. सीजन में होटल्स का किराया ज्यादा होने के बावजूद भी कई होटल्स में तो बुकिंग फुल होने की वजह से पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. 31 दिसंबर की रात को गुलाबी नगरी के कई होटल्स में न्यू ईयर पार्टीयां होंगी. नए साल के स्वागत को विशेष बनाने के लिए पिंक सिटी जयपुर के होटलों में पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेष खाना-पीना और व्यंजन का भी प्रबंध किया गया है.