जयपुर.राजधानी में स्थित शहीद स्मारक पर उदयपुर और जयपुर संभाग के पटवारी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. इन दोनों संभाग की महिला पटवारियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के अवसर पर उपवास रखा. महिला पटवारियों ने अपने हाथों पर मेहंदी से ग्रेड पे 3600 लिखा और सरकार से ग्रेड पे 3600 की मांग की.
प्रदेश संगठन मंत्री विमला मीणा ने कहा, वेतन विसंगति को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं. सरकार महिलाओं को समान अधिकार देने की बात करती है. लेकिन ऐसा नहीं है. सरकार महिलाओं को पूरा मान-सम्मान देने की बात कर पूरी तरह से ढोंग करती है. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क रोडवेज बस की सुविधाएं महिलाओं को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं. वास्तव में यदि सरकार महिलाओं को पूरा मान सम्मान देना चाहती है तो यहां शहीद स्मारक पर आए और पटवारियों की ग्रेड पे 3600 सहित अन्य मांगों को पूरा करे. आज महिला पटवारी शहीद स्मारक पर बैठकर उपवास कर रही हैं और सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रही हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता होने के बाद भी बात बनती हुई नजर नहीं आ रही.
यह भी पढ़ें:महिला दिवस पर बाड़मेर-जैसलमेर के दूल्हों की पाकिस्तानी दुल्हनों का आज होगा वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश'