जयपुर. राजस्थान में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी अच्छी खबरें आई हैं. सरकार और अधिकारियों के अथक प्रयास से हर दिन चिकित्सा सुविधाओं में तेजी से सुधार हो रहा है. इसी बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अच्छी खबर आई है. IAS आलोक रंजन के अथक प्रयासों के बाद अब राजस्थान को हर दिन 28 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेगें. अब तक इसकी संख्या प्रतिदिन 3 हजार 600 ही थी.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड ज्यादा और आवक कम होने की वजह से इसको लेकर मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं विदेशों से ऑक्सीजन को लेकर बनी तीन आईएएस की कमेटी के प्रयास भी रंग लाने शुरू हो गए हैं. राजस्थान में शनिवार को ही रूस से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर पहुंचे हैं. जबकि 1150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 11 मई को आएंगे.
8 लाख 40 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन हर महीने मिलेगा
गहलोत सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग IAS को अलग-अलग जिम्मेदारी दी थी. जिसके बाद RMSCL एमडी आईएएस आलोक रंजन राजस्थान को मिलने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की संख्या को बढ़ाने को लेकर लगातार केंद्र सरकार से बातचीत कर रहे थे. प्रदेश में लगातार बढ़ते संक्रमण और रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड को लेकर आलोक रंजन के प्रयास अब सफल हो गए हैं. आरएमएससीएल ने राजस्थान को दिए जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन के कोटा में बढ़ोतरी कर दी है, जहां अब तक रेमडेसिविर इंजेक्शन राजस्थान को प्रतिदिन 3600 के हिसाब से मिल रहा था और सप्ताह में 26700 इंजेक्शन मिल रहे थे. वहीं अब यह प्रतिदिन 28 हजार की संख्या में मिलेंगे. राजस्थान को आरएमएससीएल अब हर महीने 8 लाख 40 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन देगी.
यह भी पढ़ें.COVID-19 : बढ़ते मरीज और कम पड़ते इंतजाम, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
कोरोना मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
जानकारों की मानें तो रेमडेसिविर इंजेक्शन की संख्या बढ़ने से कोरोना संक्रमित पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी. रेमडेसिविर इंजेक्शन का मिलना इस वक्त सबसे मुश्किल है. चारों तरफ लोग गुहार लगा रहे हैं, अस्पतालों में स्टॉक खत्म हो रहा है, लोग एक एक डोज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. एक मरीज को जितनी डोज की जरूरत होती है, उससे कम डोज में किसी तरह काम चलाया जा रहा है. स्थिति ये है कि अस्पतालों के पास इंजेक्शन नहीं बचे तो लोगों को अपने हिसाब से इंजेक्शन का इंतजाम करने को कहा जा रहा है. इसी किल्लत में कालाबाजारी करने वालों को मौका मिल रहा है.
फेफड़े के इंफेक्शन से बचाता है रेमडेसिविर
कोरोना जैसी जानलेवा महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीजों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है. कोरोना की वजह से फेफड़ों में इंफेक्शन होता है और फिर मरीज को निमोनिया हो जाता है. रेमडेसिविर इंजेक्शन फेफड़े के इंफेक्शन से लोगों को बचाता है. फेफड़े में इंफेक्शन के आधार पर रेमडेसिविर के इंजेक्शन दिए जाते हैं. ज्यादा गंभीर स्थिति में एक मरीज को 6 इंजेक्शन तक लगाने पड़ते हैं. यही वजह से रेमडेसिविर की भारी डिमांड है.