राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश को मिलेगी 10 और नए मेडिकल कॉलेज की सौगात - 10 New Medical Colleges

चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है. बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश में 10 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है. जिनसे जनता को एक बड़ी राहत मिलेगी.

जयपुर न्यूज, 10 नए मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा , अच्छी खबर, Jaipur News, 10 New Medical Colleges, Medical Minister Raghu Sharma,

By

Published : Sep 8, 2019, 4:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सराकर प्रदेश में 10 और नए मेडिकल कॉलेज खोलेने जा रही है. जिसके लिए सरकार और चिकित्सा विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि राजस्थान में इस समय 14 सरकारी और 8 निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हैं. जिनमें करीब 3 हजार से अधिक स्टूडेंट्स एमबीबीएस कर रहे हैं. वहीं अब सरकार ने प्रदेश के ऐसे जिले चिन्हित किए हैं. जहां 10 नए मेडिकल कॉलेज और खोले जाएंगे.

राजस्थान को 10 और नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे

यह भी पढे़ं : जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस

जिनमें श्रीगंगानगर, जैसलमेर, करौली, नागौर, सिरोही, बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,बारां, अलवर और बांसवाड़ा शामिल हैं. इन मेडिकल कॉलेजों के लिए इन स्थानों पर जमीन का चिन्हीकरण किया जा चुका है. बता दें कि जल्द ही फाइनल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बाद मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि नए मेडिकल कॉलेजों की तैयारी लगातार जारी है और जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details