राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनता के सामने रखा जाएगा 17 महीनों का रिपोर्ट कार्ड : डोटासरा - October 2 special for Rajasthan Congress

राजस्थान सरकार 2 अक्टूबर को जनता के सामने कार्यकाल का लेखाजोखा पेश करेगी. इसको लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जिसमें 2 साल से पहले ही सरकार जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड रखेगी.

Jaipur News,  Gehlot Government Report Card
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Oct 1, 2020, 9:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले अपने जन घोषणा पत्र में जनता के लिए जो वादे किए थे उन पर सरकार बनने के बाद क्या कार्रवाई हुई, इसका रिपोर्ट कार्ड 2 अक्टूबर को रखा जाएगा. साथ ही मंत्रियों का क्या प्रदर्शन रहा और सरकार बनने के बाद 17 महीनों का रिपोर्ट कार्ड 2 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस संगठन और सरकार की ओर से रखा जाएगा.

कार्यकाल का लेखाजोखा पेश करेगी गहलोत सरकार

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने घोषणा पत्र में करीब 500 से ज्यादा वादे राजस्थान की जनता से किए थे. उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र को सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ही सरकारी दस्तावेज बना दिया था. डोटासरा ने कहा कि एआईसीसी महासचिव अजय माकन ने जब प्रदेश में 2 दिन का फीडबैक कार्यक्रम किया, उस दौरान मंत्रियों के फीडबैक में यह सामने आया कि हमारी सरकार ने बीते डेढ़ साल में 50 फीसदी से ज्यादा वादे पूरे कर लिए हैं.

पढ़ें-गांधी जयंती के मौके पर जनता के सामने कार्यकाल का लेखाजोखा पेश करेगी गहलोत सरकार

डोटासरा ने कहा कि 35 फीसदी वादे ऐसे हैं जो अभी प्रोसेस में है. केवल 15 फीसदी जनता से किए वादे ही ऐसे हैं जिन पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में 2 अक्टूबर को सरकार और संगठन दोनों रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे कि सरकार ने घोषणा पत्र में जो कहा था उनमें से कितने वादे पूरे किए.

गोविंद सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा किसी राज्य में हो रहा है कि सरकार बनने के 2 साल से पहले ही कोई सरकार अपने पूरे किए गए वादों की लिस्ट जनता के सामने रखें. डोटासरा ने कहा कि हमने जो वादे जनता से किए थे वह पूरे करने के लिए कांग्रेस पार्टी और सरकार तत्पर है. हमारा एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह झूठ बोलने का नहीं है. डोटासरा ने कहा कि हमने जो वादा किया था उनका रिपोर्ट कार्ड आम जनता के सामने 2 अक्टूबर को रखा जाएगा.

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रदेश महासचिव अजय माकन के साथ सभी मंत्री वर्चुअल तरीके से मिलेंगे और सरकार के कामों की जानकारी जनता के सामने रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details