राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में मानसून फिर होगा मेहरबान...15 जिलों में बारिश का अनुमान - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार है. मौसम विभाग ने (forecasts rain in 15 districts) राजस्थान में जयपुर समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पिछले 72 घंटे से बारिश का दौर धीमा होने के कारण उमस बढ़ने लगी.

Rajasthan Weather Updates,  forecasts rain in 15 districts
राजस्थान में मानसून फिर होगा मेहरबान

By

Published : Aug 3, 2022, 4:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बुधवार से मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. जयपुर समेत 15 अधिक (forecasts rain in 15 districts) जिलों में मेघ के मेहरबान रहने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर में बारिश की संभावना जताई है. इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, और नागौर समेत अन्य जगह पर बारिश की संभावना जताई गई है. कई जगहों पर सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

पिछले 72 घंटों में राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ने के साथ ही उमस बढ़ने लगी है. धूप के कारण पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. हालांकि जयपुर में मंगलवार शाम को जेएलएन मार्ग समेत अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी.

अधिकतम तापमानः प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार जयपुर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः Hanumangarh water logging: हनुमानगढ़ में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात, देखिए Video

इसी प्रकार पाली में 30.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है. जबकि टोंक में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून को फिर मिलेगी गति, इस दिन से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा मैदानी इलाकों पर अपनी सामान्य स्थिति में है. अब दक्षिण पश्चिम राजस्थान और पश्चिम पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. जिससे राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर समेत टोंक, निवाई, दौसा और आसपास के इलाकों में बीती रात बारिश का सिलसिला जारी रहा. जयपुर में जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर, जगतपुरा, टोंक रोड, सांगानेर में तेज बारिश से जलभराव हो गया. जिससे आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आईएमडी के मुताबिक देश में अगस्त सितंबर महीने में अच्छी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी तट मध्य भाग और उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. पूर्व मध्य, मध्य, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details