राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी - Rain Alert in Rajasthan

राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज (Rajasthan Monsoon Update) की गई है. मौसम विभाग ने आज 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Jul 20, 2022, 11:49 AM IST

जयपुर.प्रदेश में श्रावण मास में मानसून के मेघ मेहरबान (Rajasthan Monsoon Update) हो रहे हैं. बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही पर्यटन स्थलों पर भी रौनक देखने को मिल रही है. हिल स्टेशन माउंट आबू में मानसून की मूसलाधार बारिश हुई है. आगामी दिनों में अभी मानसून के बाद कई जगह पर बरसने का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का इंतजार हो रहा है. दिन में धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं. बुधवार को भी राजधानी जयपुर में सुबह से ही धूप और गर्मी का मौसम देखने को मिल रहा है.

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व में विदर्भ के ऊपर बना हुआ है और मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा और कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है. 21 जुलाई से प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में हल्की कमी आएगी. कुछ जिलों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश का दौर बना रहेगा. उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, श्रीगंगानगर में पूरी तरह से मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 31 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- खातोली की पार्वती नदी पर चली चादर, स्टेट हाईवे अवरुद्ध, आवागमन पर लगाई रोक

फलौदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 39 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.1 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन जगहों पर हुई बारिश- प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सिरोही के माउंटआबू में 145 एमएम, केर में 91 एमएम, वेस्ट बनास में 60 एमएम, टोंक के टोरडीसागर में 55 एमएम, टोडारायसिंह में 52 एमएम, मालपुरा में 29 एमएम, उदयपुर के कोटडा में 94 एमएम, बडगांव में 64 एमएम, अजमेर के पुष्कर में 100 एमएम, सरवाड़ में 78 एमएम, अलवर के बहरोड में 47 एमएम, बांसवाड़ा के अरथुना में 50 एमएम, डूंगरपुर के धंबोला में 87 एमएम, चिकली में 59 एमएम, भीलवाड़ा के करेड़ा में 79 एमएम, अरवर डेम में 65 एमएम, आसींद में 57 एमएम, बूंदी के केशवरायपाटन में 35 एमएम, चित्तौड़ के संडेसर में 50 एमएम, चूरू के राजगढ़ में 42 एमएम, जालोर के जसवंतपुरा में 46 एमएम, झालावाड़ के रायपुर में 52 एमएम, कोटा के कानवास में 43 एमएम, नागौर के परबतसर में 49 एमएम, राजसमंद के रेलमाग्र में 72 एमएम बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कोटा, बारां, झालावाड़, जयपुर, टोंक, झुंझुनू, चूरू, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर समेत अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details