जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम सुहावना बना हुआ है. बीते एक सप्ताह से ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अलवर जिले के अंतर्गत में गर्जन वज्रपात की संभावना जताई है. साथ ही दौसा, भरतपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, अलवर, करौली जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
राजस्थान में आज कोटा, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, बारां जिले में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
क्या कही हैं सैटेलाइट तस्वीरें
राजस्थान में आज बादलों की आवाजाही साफ दिख रही है. उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में सघन बादल दिखाी दे रहे हैं जिससे धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़ जिलों में बारिश की संभवना है. वहीं श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों और गुजरात से सटे डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भी बादलों ने डेरा डाल रखा है.