राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: प्री मानसून से तापमान में गिरावट, धूल भरी आंधी को लेकर 21 जून तक येलो अलर्ट जारी - Yellow Alert

राजस्थान में प्री मानसून (Pre Monsoon) की बौछार के बाद गुरुवार को तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने 21 जून तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

Rajasthan Weather Update, pre monsoon in rajasthan
Rajasthan Weather Update

By

Published : Jun 17, 2021, 6:20 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. प्री मानसून (Pre Monsoon) की बौछार होने के बाद तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की गई है. बीते 48 घंटों में राजस्थान के करीब 6 जिलों में ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- यहां 22 में से 7 बांध पूरी तरह से सूखे, सिंचाई विभाग से लेकर किसानों तक को मानसून का इंतजार

41 डिग्री सर्वाधिक तापमान

तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में प्री मानसून की बौछार के बाद तापमान 40 डिग्री के नीचे तक आ गया है. गुरुवार को बूंदी में 41 डिग्री सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज नहीं किया गया. जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री रहा. वहीं, जयपुर ग्रामीण के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई.

जयपुर का मौसम

रात का तापमान 25 डिग्री के नीचे

रात के तापमान की बात की जाए तो बुधवार रात ज्यादातर शहरों में तापमान 25 डिग्री के नीचे ही बना रहा. सर्वाधिक तापमान बीती रात पाली में 31 डिग्री दर्ज किया गयाय. मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटों में राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई.

बता दें, राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जैसलमेर के फतेहगढ़ में 46 मिलीमीटर दर्ज की गई. सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान के बूंदी जिले में दर्ज किया गया, तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, जैसलमेर और बीकानेर में दर्ज की गई.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 21 जून तक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बारां, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.

बादल का डेरा

पढ़ें- जब प्री-मानसून की बारिश से जलमग्न हुआ स्कूल...

वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर और पाली जिले में धूल भरी आंधी और वज्रपात के साथ अचानक तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.

26 जून तक राजस्थान में सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान में मानसून 26 जून तक पूर्ण रूप से सक्रिय होगा. पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार राजस्थान में मौसम अच्छा रहेगा और ज्यादातर शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

बाड़मेर के ग्रामीण इलाकों में रिमझिम बारिश

बाड़मेर जिले के कई ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई. 1 घंटे हुई बारिश से किसानों के खेत पानी से लबालब हो गए. लोगों ने भी भीषण गर्मी से राहत की सांस ली. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी जारी किया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details