जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. प्री मानसून (Pre Monsoon) की बौछार होने के बाद तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की गई है. बीते 48 घंटों में राजस्थान के करीब 6 जिलों में ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें- यहां 22 में से 7 बांध पूरी तरह से सूखे, सिंचाई विभाग से लेकर किसानों तक को मानसून का इंतजार
41 डिग्री सर्वाधिक तापमान
तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में प्री मानसून की बौछार के बाद तापमान 40 डिग्री के नीचे तक आ गया है. गुरुवार को बूंदी में 41 डिग्री सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज नहीं किया गया. जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री रहा. वहीं, जयपुर ग्रामीण के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई.
रात का तापमान 25 डिग्री के नीचे
रात के तापमान की बात की जाए तो बुधवार रात ज्यादातर शहरों में तापमान 25 डिग्री के नीचे ही बना रहा. सर्वाधिक तापमान बीती रात पाली में 31 डिग्री दर्ज किया गयाय. मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटों में राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई.
बता दें, राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जैसलमेर के फतेहगढ़ में 46 मिलीमीटर दर्ज की गई. सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान के बूंदी जिले में दर्ज किया गया, तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, जैसलमेर और बीकानेर में दर्ज की गई.