जयपुर.प्रदेश में नौतपा समाप्त होने के बाद भी गर्मी और लू का दौर (Rajasthan Weather Update) जारी है. नौतपा के दौरान प्रदेश के मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. कभी धूप, कभी बरसात और कभी गर्मी देखने को मिली थी. नौतपा समाप्त होने के बाद लू का प्रकोप शुरू हो गया है. अधिकांश इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert in Rajasthan) जारी किया है. बीते 24 घंटों की बात की जाए तो श्रीगंगानगर और करौली में पारा 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ करौली सबसे गर्म रहा है. इसके अलावा श्रीगंगानगर में 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. बीकानेर और धौलपुर में 45.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. अलवर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, फलौदी, जैसलमेर और बाड़मेर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ है. तापमान में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में इस सप्ताह सूर्य देव के तेवर मौसम पर हावी रहेंगे. अगले सप्ताह से मामूली राहत प्रदेशवासियों को मिल सकती है.
पढ़ें- Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए क्या है रेट...
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 42 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 42.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 44.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 43.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 45.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 41.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 43 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 44 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 45.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 44 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43 डिग्री सेल्सियस, बारां में 44 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 42.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 46.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
राजधानी जयपुर में गर्म हवाओं के साथ लू का असर देखने को मिल रहा है. धूप के कारण सड़कें गर्म भट्टी जैसी नजर आई. लोगों का धूप में निकलना भी मुश्किल हो रहा है. शुक्रवार को जयपुर में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. जयपुर समेत प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. धौलपुर, कोटा, टोंक, करौली, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में लुका येलो अलर्ट जारी किया गया है.