जयपुर.राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर गुरुवार सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से बनने वाले एक और नए कम दबाव के प्रभाव से प्रदेश में 15 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है. 12 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in Rajasthan) किया गया है. वहीं गुरुवार को जयपुर के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार होते हुए नजर आए.
गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. आमेर में जल महल से आमेर तक पर्यटक वाहनों की रेलम पेल देखने को मिली. काफी घंटों तक पर्यटक जाम में फंसे रहे. वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक सुचारू करने के लिए मशक्कत करते नजर आए. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे.
पढ़ें. Trains cancelled due to rain : जोधपुर से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट...
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही में कहीं-कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के दानपुर में 201 एमएम दर्ज की गई है. आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान 15 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, राजसमंद, नागौर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सीकर, चुरु, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली समेत अन्य जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वहीं जोधपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 27.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.