जयपुर. प्रदेश में मानसून की विदाई का दौर शुरू होने वाला है. पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार पांच दिन मौसम शुष्क (Rajasthan Weather Update Today) रहेगा. वहीं आगामी 48 घंटों में बीकानेर और जोधपुर संभाग में अधिकतर भागों में मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और कोटा में आगामी चार-पांच दिनों के दौरान छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले सप्ताह से बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर से प्रदेश में फिर बारिश होने की संभावना है. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगह पर एक बार फिर से सूर्य की तपिश में तेजी देखने को मिल रही है. जयपुर में सोमवार सुबह से ही तेज धूप और गर्मी का मौसम बना हुआ है. गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, 23 सितंबर से फिर होगी बारिश
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी प्रकार डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
जबकि, धौलपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 36 डिग्री सेल्सियस, बारां में 35.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश: जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक सोमवार को भरतपुर, धौलपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा. आगामी 48 घंटों में बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकतर भागों से मानसून की विदाई होने के लिए परिस्थिति अनुकूल है.