जयपुर.मौसम विभाग राजस्थान के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में आज आंशिक रुप से बादल छाए रहने की संभावना है. चूरू, सीकर और झुंझुनू में झमाझम हो सकती है.
चेतावनी :मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, बारां, सिरोही, सवाईमाधोपुर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, पाली, जालौर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.
40 से नीचे आया कई शहरों का तापमान :राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दिन अधिकांश शहरों में तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. केवल बीकानेर, बूंदी और फलौदी में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सीयस रहा. जबकि जुलाई माह के शुरुआती सप्ताह में अधिकांश शहरों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ था.