राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update Today: रात से ही बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट... मौसम के मिजाज से मायूस किसान

प्रदेश में शुक्रवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया (Rajasthan Weather Update Today) है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं. जिसे किसान फसलों के लिए नुकसानदेह बता रहे हैं. भरतपुर में आज अपनी मायूसी को प्रदर्शन के माध्यम से जाहिर किया.

Rajasthan Weather Update Today
रात से ही बारिश का दौर जारी, मौसम के मिजाज से मायूस किसान

By

Published : Jan 8, 2022, 12:07 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. हाड़ कम्पाने वाली ठण्ड से लोग बेहाल हैं तो घने कोहरे ने दौनिक क्रियाकलाप को प्रभावित किया है. जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं भरतपुर के डीग, नदबई, नगर, वैर, भुसावर में ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा (Winter In Rajasthan) दी है. कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई गई (Rajasthan Weather Update Today) है. झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर समेत अन्य जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में भी ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें- Video: भीलवाड़ा में सर्दी के प्रकोप से किसान परेशान, चौपट हुई रबी की फसल

प्रदेश में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 16.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 11 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 15.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 12.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 13.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 15.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन जगहों पर हुई बारिश

बीते 24 घंटों की बात की जाए तो जयपुर में 27.7 एमएम, अजमेर में 36.4 एमएम, वनस्थली में 1 एमएम, भीलवाड़ा में 2 एमएम, पिलानी में 16.2 एमएम, सीकर में 16 एमएम, कोटा में 1.6 एमएम, बूंदी में 17 एमएम, डबोक में 1.2 एमएम, बाड़मेर में 2.4 एमएम, जैसलमेर में 9.4 एमएम, जोधपुर में 5.8 एमएम, फलौदी में 5.8 एमएम, बीकानेर में 5.3 एमएम, चूरू में 12.7 एमएम, गंगानगर में 13.8 एमएम, धौलपुर में 3 एमएम, बूंदी में 16 एमएम, बारां में 3 एमएम, हनुमानगढ़ में 21 एमएम, फतेहपुर में 28.5 एमएम, करौली में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें.बानसूर थाने में यूरिया खाद का वितरण: घंटों लाइन में लगे किसान, टोकन से दिया एक-एक कट्टा

मायूस किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest In Bharatpur)

भरतपुर के डीग क्षेत्र में देर रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. जिले के डीग, नदबई, नगर, वैर, भुसावर सहित कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की खड़ी फसल तबाह हो गई. बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक भी बढ़ी है. किसानों का कहना है उनकी 60 से 70 प्रतिशत फसल ख़राब हो गई है. अब किसान राज्य सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

बारिश के साथ पड़े ओले

पूरे जिले में देर रात से ही बारिश हो रही है. लेकिन बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल को हुआ है.यहां सबसे ज्यादा सरसों की पैदावार होती है.इसकी पैदावार ही किसानों की जीविका का साधन है. कल रात हुई ओलावृष्टि से खड़ी सरसों और जमीन छू गई है.

मुआवजे के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

ओलावृष्टि के बाद किसानों ने डीग SDM कार्यालय पर प्रदर्शन किया और फसल की गिरदावरी कर मुआवजे की मांग की है. किसान SDM से भी मिले जिसके बाद SDM ने आश्वासन दिया कि आज ही फसल की गिरदावरी करवा कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी जाएगी. वहीं किसानों का कहना है की ओलावृष्टि से कई इलाकों में किसानों की फसल 100 प्रतिशत तबाह हो गई है. किसान को पहले भी कोरोना महामारी ने मारा था अब ये हुई ओलावृष्टि से किसान पूरी तरह टूट चुका है. किसानों का आरोप है कि सरकार ने पहले आश्वासत किया था कि किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड माफ़ होंगे लेकिन आज तक वो नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details