जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. हाड़ कम्पाने वाली ठण्ड से लोग बेहाल हैं तो घने कोहरे ने दौनिक क्रियाकलाप को प्रभावित किया है. जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं भरतपुर के डीग, नदबई, नगर, वैर, भुसावर में ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा (Winter In Rajasthan) दी है. कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई गई (Rajasthan Weather Update Today) है. झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर समेत अन्य जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में भी ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- Video: भीलवाड़ा में सर्दी के प्रकोप से किसान परेशान, चौपट हुई रबी की फसल
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 16.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 11 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 15.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 12.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 13.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 15.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जगहों पर हुई बारिश
बीते 24 घंटों की बात की जाए तो जयपुर में 27.7 एमएम, अजमेर में 36.4 एमएम, वनस्थली में 1 एमएम, भीलवाड़ा में 2 एमएम, पिलानी में 16.2 एमएम, सीकर में 16 एमएम, कोटा में 1.6 एमएम, बूंदी में 17 एमएम, डबोक में 1.2 एमएम, बाड़मेर में 2.4 एमएम, जैसलमेर में 9.4 एमएम, जोधपुर में 5.8 एमएम, फलौदी में 5.8 एमएम, बीकानेर में 5.3 एमएम, चूरू में 12.7 एमएम, गंगानगर में 13.8 एमएम, धौलपुर में 3 एमएम, बूंदी में 16 एमएम, बारां में 3 एमएम, हनुमानगढ़ में 21 एमएम, फतेहपुर में 28.5 एमएम, करौली में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें.बानसूर थाने में यूरिया खाद का वितरण: घंटों लाइन में लगे किसान, टोकन से दिया एक-एक कट्टा