जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. माउंट आबू का पारा लगातार तीसरे दिन भी माइनस में दर्ज किया गया है. माउंट आबू में बर्फ जमने से फसलों को भी नुकसान होने का अंदेशा है.
माउंट आबू में पारा माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं जयपुर के जोबनेर का पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जयपुर, दौसा, सीकर, फतेहपुर, गंगानगर, अजमेर, कोटा, हनुमानगढ़ समेत कई जगह पर कोहरा का कहर जारी है.
पढ़ें- Exclusive: एक ओमीक्रोन पॉजिटिव 20-25 को कर सकता है संक्रमित...वैक्सीन ही सुरक्षा कवच: RVRS मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल
IMD ने चेताया
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए घने कोहरे और शीतलहर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी (IMD Issues Yellow And Orange Alert) किया है. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, झुंझुनू, भरतपुर, अलवर, सीकर, जयपुर समेत कई जगह पर शीत लहर की संभावना जताई. इसके साथ ही 15 जनवरी तक आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है. धूप निकलने से दिन में लोगों को थोड़ी राहत मिल पा रही है.
राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, कोटा समेत कई जगह पर कोहरा दर्ज किया गया है। बीकानेर में 5 डिग्री, करौली में 3 डिग्री, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फतेहपुर में 5.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.अलवर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत कई जगह पर घने कोहरे के साथ शीतलहर की आशंका बरकरार है. वहीं जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर समेत कई जगह पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है.