जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर (Rajasthan Weather Update) देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में मंगलवार को बादल छाए रहे और तापमान में भी 2 से 3 डिग्री गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति कम होने के साथ ही तापमान में कमी महसूस की जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से 13 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू जिलों में दोपहर के बाद मेघ गर्जन के साथ तेज अंधड़ और अचानक तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने की संभावना है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश और बूंदाबांदी होने की भी संभावना (rain alert in Rajasthan) है. बाकी संभागों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. 14 अप्रैल से इस सिस्टम का असर पूरी तरह समाप्त होगा. आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान प्रदेश में हीटवेव की संभावना नहीं है. 15 अप्रैल से एक बार फिर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
पढ़ें- इस साल कैसा रहेगा मानसून, कहां होगी सबसे अधिक बारिश, जानें
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 43.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 40.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 41.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 40.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 41 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 40 डिग्री सेल्सियस, बारां में 41.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 39 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पूर्वी राजस्थान में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में धूल भरी हवाएं मेघ गर्जन के साथ चलने की संभावना है. अगले सप्ताह फिर से गर्मी तेज होगी. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर की ओर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर उत्तर और पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है.