जयपुर.प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी (Rajasthan Weather Update) होगी. मौसम विभाग की ओर से मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और हनुमानगढ़ का तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान में मानसून की बात की जाए तो जून के दूसरे सप्ताह 15 जून के आसपास से प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होगी.
बता दें, दक्षिण पश्चिमी मानसून केरल के तट से टकरा चुका है. आईएमडी के मुताबिक आगामी दिनों में मानसून केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ कर्नाटक और महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगा. सबसे पहले केरल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. सोमवार को तमिलनाडु, लक्ष्यदीप, अंडमान और निकोबार दीप समूह, दक्षिण और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून ने 3 दिन पहले ही दस्तक दे दी है.
पढ़ें- केरल पहुंचा मॉनसून, समय से 3 दिन पहले ही दे दी दस्तक
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 44.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 43 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 41 डिग्री सेल्सियस, बारां में 42.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 44.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, भरतपुर संभाग के जिलों में सोमवार को छिटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन होने की संभावना है. बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी 3 दिन तेज धूल भरी हवाएं चलने की प्रबल संभावना है. इसी बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने की संभावना है.