जयपुर. प्रदेश में गर्मी का सितम एक बार फिर हावी होने लगा है. गर्मी के तेवर और भी ज्यादा तीखे हो गए हैं. बीते 48 घंटों में तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान बिहार 42.1 डिग्री और बाड़मेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 2 दिन में राजस्थान और गुजरात राज्य में सक्रिय प्रतिचक्रवातीय संचरण तंत्र पूरी तरह से कमजोर होने से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब दिन में तेज धूप के साथ गर्मी पड़ रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तापमान (Rajasthan Weather Update) शुष्क रहेगा. 2 दिन बाद राजस्थान में हीटवेव यानी लू चलने की संभावना है. सोमवार- मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में लू चलेगी. इसके साथ ही तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में हीट वेव को लेकर येलो एलर्ट जारी ( Yellow Alert Of Heat wave) किया गया है.
पढ़ें- फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जयपुर में पेट्रोल 110 के पार
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 38 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 39.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 39.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39.8 डिग्री सेल्सियस.