जयपुर.प्रदेश में गर्मी और उमस जारी है. एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना जताई गई है. तापमान में बढ़ोतरी का दौर फिर से शुरू हो रहा है. बीते 2 दिनों से राजस्थान और गुजरात में सक्रिय प्रति चक्रवातीय संचरण तंत्र पूरी तरह से कमजोर होने से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन फिर से धूप में तेजी के साथ गर्मी का अहसास होने लगा है. आमतौर पर मार्च के महीने में उत्तर भारत के लोगों को मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में अस्थिरता के पीछे बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक प्रेशर है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 38.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 38.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.3 डिग्री सेल्सियस.