जयपुर.पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की जकड़ में नजर आ रहा है. सूर्य देव की तपिश के बीच गर्मी का प्रकोप हावी (Rajasthan Weather Update) है. इस बीच आमजन को जल्द मानसून का इंतजार है, ताकि गर्मी से राहत मिल सके. राजस्थान समेत अन्य राज्यों में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी 2 से 3 दिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. आगामी 24 घंटों के दौरान धौलपुर, करौली, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर जिले में लू चलने की संभावना है.
6 से 8 जून तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और गर्मी के तेवर बने रहेंगे. रविवार को धौलपुर का तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर का तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गंगानगर और धौलपुर के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक फिलहाल असम, त्रिपुरा, मेघालय समेत तमाम पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून के प्रवेश के बाद यहां भी बारिश की उम्मीद बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाएं ही बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मानसून में अच्छी बारिश लाती है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 44.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 44 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 44.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 42.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.8 डिग्री सेल्सियस.