राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदल रहा मौसम का मिजाज, कई जगह तापमान में गिरावट - humidity in Rajasthan

आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम का ​मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि धीरे-धीरे तापमान में गिरावट होगी और सर्दी का अहसास होने लगेगा. वहीं, इ​न दिनों प्रदेश में गर्मी जैस हालात (humidity in Rajasthan) हैं. कई जगहों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा.

Rajasthan Weather Update: Temperature drops in a few places of Rajasthan
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदल रहा मौसम का मिजाज, कई जगह तापमान में गिरावट

By

Published : Oct 6, 2022, 2:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. प्रदेश में कई जगहों पर तापमान में गिरावट होने लगी है. बीते 24 घंटों में एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. हनुमानगढ़, सीकर चूरू में भी रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक दिवाली तक पूरी तरह से मौसम का मिजाज बदलेगा. इसके साथ ही तापमान में 3 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान हल्की सर्दी का एहसास भी होने लगेगा. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि अभी भी करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज होने से लोगों को हल्की गर्मी सता रही (Maximum temperature in Rajasthan) है.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: गर्मी और उमस से लोग परेशान, इन जिलों में होगी बारिश

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस और पाली में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की संभावना

वहीं जैसलमेर में 38.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: आगामी दिनों में कई जगह बारिश के आसार, एयरपोर्ट पर आधुनिक आरवीआर इंस्ट्रूमेंट स्थापित

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून को विदा हुए करीब 6 दिन बीत गए हैं. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि 7 अक्टूबर तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. आज भी पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details