जयपुर.प्रदेश में बीते 48 घंटों में तापमान में मामूली गिरावट (Rajasthan Weather Update) देखने को मिली है. तापमान में गिरावट होने से गर्मी के तेवर थोड़े कमजोर हुए हैं. डूंगरपुर का पारा बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान समेत गुजरात में सक्रिय प्रतिचक्रवात संचरण तंत्र पूरी तरह से कमजोर हो चुका है. इसके असर से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में तंत्र कमजोर होकर दक्षिण में अरब सागर पर पहुंच गया है, जिसकी वजह से उत्तरी मैदानी राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी. इससे आंशिक रूप से 26 मार्च तक गर्मी और गर्म हवाओं से राहत मिलेगी. अगले दो से 3 दिनों में दिन का तापमान सामान्य स्थिति में रहेगा.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 38 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 37.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37 डिग्री सेल्सियस.