जयपुर.प्रदेश (Rajasthan weather update ) में एक बार फिर से सूर्य देव की तपिश से हावी हो रही है. लू चलने के साथ ही पश्चिमी हवाओं के असर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गर्मी के साथ मौसम ने आगामी 24 घंटे में कई जगह पर मेघ गर्जन के साथ अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी भी हुई. राजधानी जयपुर में ही शाम होते-होते मौसम ने करवट ले ली औऱ कई जगह पर तेज आंधी चली और बूंदाबांदी भी हुई. पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और चूरू में भी मौसम कुछ नम रहा.
धौलपुर में तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्मी से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई थी. ऐसे में जयपुर में ही शाम को तेज धूलभरी आंधी चली. इससे रोड पटरी पर दुकानों के टप्पर उड़ गए जबकि राहगीरों को वाहन चलाने में भी थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि आंधी चलने के बाद तापमान में गिरावट से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिल गई.
राजधानी जयपुर में चली आंधी पढ़ें-Alwar: पानी टंकी पर चढ़ी वार्ड 24 की पार्षद! जानिए क्यों
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 42.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 42.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 43.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 41.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 41.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 41.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 41.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.