जयपुर.पश्चिमी हवाओं ने अपना रुख बदला है. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जयपुर समेत प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक शेखावाटी अंचल समेत कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहे. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम के कारण रेगिस्तानी इलाकों में भी तापमान कम हुआ है.
बीते 4 दिन पहले जहां ज्यादातर जगहों पर 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया रहा जा रहा था, तो वहीं अब तापमान 37 डिग्री से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. आईएमडी ने वायुमंडलीय वायु परिसंचरण और हीटवेव के कारण तमिलनाडु और पांडुचेरी के कुछ इलाकों में रविवार तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है. उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर गहरा दबाव उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इस कारण से हवाओं में गति होने के साथ ही मेघ मेहरबान हो सकते हैं. इसका असर फिलहाल राजस्थान के मौसम में देखने को नहीं मिलेगा.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: गर्मी के तेवर हुए कमजोर, जानिए आगे कैसे रहेंगे हालात
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 38.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 36.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38 डिग्री सेल्सियस.
चूरू में 38 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार लोकल साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम के असर से पश्चिमी हवाओं का आना बंद हो गया है. तापमान में भी गिरावट हो रही है. हालांकि, अभी बूंदाबांदी के कोई आसार नहीं हैं. आगामी 2 दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का असर भी तेज होगा.