जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में शनिवार को मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. राजधानी में सुबह से सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ा तो शाम होते-होते मौसम ने अपना मिजाज बदला. शनिवार को जयपुर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया.
बता दें, 18 जून को मानसून ने राजस्थान में दस्तक दी थी और करीब 25 दिन के इंतजार के बाद 11 जुलाई को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला था. वहीं, बीते 6 दिनों से जयपुर में आमजन को गर्मी के कहर का सामना करना पड़ रहा था और उमस से आमजन के हाल भी बेहाल हो रहे थे.
लेकिन, शनिवार को राजधानी जयपुर में मौसम ने अपना मिजाज बदला और झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया. राजधानी में बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही सड़कें भी लबालब हो गई, जिसके चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से पानी की निकासी को लेकर जो वादे किए जा रहे थे बारिश आने से उसकी पोल खुल गई.