राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update : राजधानी में हुई राहत की बारिश, आधे घंटे की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल - ETV Bharat Rajasthan news

राजस्थान के कई जिलों में रविवार को बारिश हुई. राजधानी जयपुर में भी रविवार शाम को करीब आधे घंटे बारिश (Heavy rain in Jaipur ) हुई. आधे घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.

Rajasthan Weather Update
राजधानी में हुई राहत की बारिश

By

Published : Jul 17, 2022, 10:04 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान हो रहे हैं. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई (Heavy rain in Jaipur ) है. जयपुर में दिन भर गर्मी और उमस के बाद रविवार शाम को राहत की बारिश हुई है. शहर के कई इलाकों में रिमझिम तो कई जगह पर तेज बारिश दर्ज की गई है. बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. दिनभर तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान थे. बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर शहर में हुई आधे घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

राजधानी में रविवार शाम को हुई बारिश से सड़कों पर पानी भरकर बहने लगा. शहर के नाले उफन कर सड़कों पर बहने लगे. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. निचले इलाकों में पानी भरने से वाहन चालकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जयपुर के सी स्कीम, एमआई रोड, रामगढ़ मोड़, ब्रह्मपुरी समेत अन्य इलाकों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली. इस बारिश ने नगर निगम प्रशासन के ड्रेनेज सिस्टम और नालों की सफाई के दावों की पोल खोल कर रख दी.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: मॉनसून के मेघ मेहरबान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान 13 जिलों में येलो अलर्ट

नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल: राजधानी जयपुर में सुबह से ही गर्मी और उमस का मौसम बना हुआ था. दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए. रविवार शाम को मेघ मेहरबान हो गए और करीब आधे घंटे तक राजधानी जयपुर में बारिश हुई. बारिश होने से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल गई. वहीं बारिश के पानी से शहर की सड़कें लबालब हो गई. सी- स्कीम, एमआई रोड, ब्रह्मपुरी, आमेर रोड समेत कई जगह जलभराव की स्थिति हो गई. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर निगम प्रशासन की ओर से मानसून से पहले नालों की सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए. लेकिन वह पैसा इस बारिश में बहता हुआ नजर आया. नगर निगम प्रशासन के ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के दावे फेल साबित हो गए.

इन जगहों पर हुई बारिश: मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश सीकर में 46 एमएम, जयपुर में 17.8 एमएम, वनस्थली में 13.3 एमएम दर्ज की गई है. इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, अलवर, पाली, जैसलमेर में बारिश हुई.

Last Updated : Jul 17, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details