जयपुर.प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज (Rajasthan Weather Update) बदला हुआ है. अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. आज से 15 जिलों में आंधी चलने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है. गुरुवार को भी राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे थे. कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. जयपुर, अलवर, चूरू, अजमेर समेत 21 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. इससे आमजन को गर्मी से हल्की राहत मिली है.
शुक्रवार को एक बार फिर सूर्य की तपिश देखने को मिल रही है. आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के पाली, गंगानगर, चूरू, जोधपुर, बीकानेर में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. सूरतगढ़ में ओलावृष्टि के बाद जैसलमेर में बीते दिनों आई तेज आंधी ने सबसे ज्यादा बिजली के पोल को नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान से आए इस अंधड़ से जगह-जगह करीब 500 से अधिक बिजली के पोल, 11 ट्रांसफार्मर और बिजली की कई सामान को नुकसान हुआ है.
पढ़ें- केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में मध्यम बारिश, पंजाब और हरियाणा में हल्कि बूंदाबांदी की संभावना
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 36.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 38.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 39 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस.
चूरू में 39 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 41.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 38.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 41.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 39.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण (Western Disturbance active in Rajasthan) मौसम में बदलाव का दौर जारी है. तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार सुबह तक पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से मौसम साफ रहेगा. अगले 3 दिन तक हीटवेव से राहत मिलेगी.