जयपुर.प्रदेश के कई जिलों में मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. हालांकि राजधानी जयपुर में अभी भी (Rajasthan Weather Update) बारिश का इंतजार हो रहा है. जयपुर में तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 46 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं जयपुर में उमस और गर्मी से हाल बेहाल है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है. गुरुवार को राजसमंद, उदयपुर, चूरु, नागौर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. कई जगह पर मेघ गर्जन और आकाशी बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 26.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसी प्रकार डबोक में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि, धौलपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.