जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान (Rajasthan Monsoon Update) हो रहे हैं. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है. राजधानी जयपुर में बुधवार शाम को बारिश हुई. वहीं, गुरुवार सुबह से बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जगहों पर बारिश की संभावना (Rajasthan Weather Update) जताई है.
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के चलते राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर (Rain in Rajasthan) जारी है. आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. वहीं, 21 अगस्त से फिर बारिश का दौर शुरू होगा. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 27.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 27.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर चंबल, धौलपुर के 50 गांव में बाढ़ के हालात
फलौदी में 29 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 31.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 30.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 29 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
इन जगहों पर हुई बारिश- मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे की बात की जाए तो कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई है. भीलवाड़ा में 2.8 एमएम, अलवर में 1.8 एमएम, कोटा में 10 एमएम, बूंदी में 5 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 1 एमएम, डबोक में 8.3 एमएम, बाड़मेर में 72.8 एमएम, पाली में 10 एमएम, जैसलमेर में 22 एमएम, जोधपुर में 1.2 एमएम, फलौदी में 7.6 एमएम, बीकानेर में 4.9 एमएम, श्रीगंगानगर में 11.3 एमएम, बारां में 17.5 एमएम, डूंगरपुर में 13 एमएम, हनुमानगढ़ में 1 एमएम, जालौर में 9 एमएम, सिरोही में 16 एमएम, बांसवाड़ा में 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना गहरा कम दबाव का तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर पहुंच गया है. इसके और धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी. अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है. वहीं, एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बनने की संभावना है. इसके असर से पूरी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा.
इन जिलों में स्कूल बंद- बाड़मेर और सिरोही जिले में भारी बारिश एवं अतिवृष्टि की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर ने गुरुवार को समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित (Rain Holiday in Barmer) किया है. सिरोही में भी जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित (Rain Holiday in Sirohi) किया है. वहीं, जालोर में भी जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.