राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rain Alert in Rajasthan: इन जिलों में बारिश का दौर जारी, लोगों को मिली राहत

जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश (Rain Alert in Rajasthan) हुई. बारिश होने से लोगों की गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के 15 जिलों में बारिश होने की संभावना है.

Rain Alert in Rajasthan
राजस्थान में बारिश

By

Published : Sep 24, 2022, 11:42 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में कई जगहों पर मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार से ही जयपुर समेत अन्य जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो (Rain Alert in Rajasthan) रही है. बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. जयपुर में शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर रिमझिम बारिश हो रही है. खुशनुमा मौसम के साथ थी हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को जयपुर, सीकर, दौसा, बारां, नागौर, भरतपुर, टोंक, अलवर, बूंदी, झुंझुनू, चूरू, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और आसपास क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जोकि उड़ीसा और उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें:Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में मेघ मेहरबान, आज इन जिलों में होगी बारिश

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 26 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38.9 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस.

फलौदी में 38 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 26.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 30.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.

अधिक बारिश होने से फसले खराब: शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. अधिक बारिश होने से कई जगहों पर किसानों की फसलें भी खराब हो गई. वहीं, लगातार बारिश होने से कई जगह पर लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन की बात की जाए तो जयपुर की बनीपार्क इलाके में 50 एमएम बारिश हुई है. सांगानेर में 50 मिलीमीटर, शाहपुरा में 66 मिलीमीटर, आमेर में 36 मिलीमीटर, विराटनगर में 36 मिलीमीटर, चाकसू में 14 मिलीमीटर बारिश हुई है. कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 3800 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है. भीम सागर बांध का एक गेट खोलकर 2164 पानी की निकासी की गई. उनियारा के गलवा बांध समेत जल संसाधन विभाग अंतर्गत आने वाले तीनों बांधों पर चादर चलती हुई नजर आई. मध्यप्रदेश में जमकर हुई बारिश से पार्वती नदी एक बार फिर से उफान पर आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details