जयपुर. प्रदेश में 30 जून तक मानसून के आने की संभावनाए हैं. सोमवार शाम से कोटा और उदयपुर संभाग में मौसम बदलने की आशंका जताई गई है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने की भी परिस्थितियां अनुकूल हैं. बताया जा रहा है कि आगामी 24 घंटे में गर्मी से राहत मिलेगी. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 3 दिनों में मानसून के प्रवेश करने की प्रबल संभावनाएं हैं.
बीते 24 घंटों में प्रदेश में पांच जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. आने वाले 24 घंटों में कोटा और उदयपुर संभाग में प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मंगलवार की शाम से भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में भी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाएं हैं. प्रदेश में मानसून का प्रवेश 30 जून तक होगा. सोमवार को बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश भी हो सकती (Rain in Rajasthan) है. मंगलवार को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, बारां, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाएं हैं.
इन जगहों पर हुई बारिश:बीते 24 घंटों में झालरापाटन में 36 एमएम, झालावाड़ में 23 एमएम, बांसवाड़ा के सलोपट में 24 एमएम, बांसवाड़ा के दानपुर में 16 एमएम, बारां के मगरोल में 10 एमएम की बारिश दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटों मे सबसे अधिक तापमान जालोर 46.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर- जैसलमेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 45.3 डिग्री सेल्सियस का दर्ज (Rain in Rajasthan) किया गया है.