जयपुर.प्रदेश में प्री मानसून में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. बीते 24 घंटों की बात की जाए तो अलवर, करौली और जालोर समेत अन्य जगहों पर बारिश हुई है. तापमान की बात की जाए तो बीते दिन धौलपुर का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सोमवार को एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. एक तरफ जहां सूर्य देव की तपिश से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, तो वहीं प्री मानसून के मेघ भी मेहरबान हैं.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान समेत कई राज्यों में प्री मानसून ने दस्तक (Pre Monsoon Rain in Rajasthan) दे दी है. राजस्थान में कोटा, जोधपुर, उदयपुर संभाग में बारिश होने से मौसम खुशनुमा नजर आया. आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बीते 24 घंटे में अलवर में 26 एमएम, जालोर में 14 एमएम, करौली में 7.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार शाम तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिससे आमजन को राहत मिलेगी. वहीं, कई जिलों में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं.
पढ़ें- Video: प्री मानसून में खुली नगरपालिका की तैयारियों की पोल, सड़कों पर भरा पानी
अधिकतम तापमान-प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 41.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 44.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 35.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस.
चूरू में 44.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 45.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 40 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 39.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, करौली में 45.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जिलों में अलर्ट- मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ ही तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, अजमेर समेत अन्य जिलों में बारिश और तेज धूल भरी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है. बुधवार को बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है.