जयपुर.प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला (Rajasthan Weather Update) जारी है. बीते 24 घंटे में उदयपुर के मावली में 120 एमएम, जयसमंद में 69 एमएम, चित्तौड़गढ़ के वागन डैम में 105 एमएम बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का इंतजार है. जयपुर में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. बुधवार समय जयपुर में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर में तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में मानसून के मेघ बरसने की संभावना जताई गई है.
उड़ीसा और आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने और मानसून के सक्रिय होने से 8 साल के बाद श्रावण मास में मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान होंगे. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा. प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. 21 जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसमें उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.7 डिग्री सेल्सियस.