राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: आज फिर मेघ होंगे मेहरबान, 19 जिलों में अलर्ट जारी - Yellow Alert in Rajasthan

राजस्थान में प्री मानसून सक्रिय (Pre monsoon active in Rajasthan) होने से पूरी तरह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 48 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Jun 14, 2022, 1:51 PM IST

जयपुर.भीषण गर्मी में प्री मानसून की बारिश (Pre monsoon active in Rajasthan) आमजन के लिए राहत ला रही है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता हुआ नजर आया. प्रदेश में आषाढ़ मास के आगाज से पूर्व मेघ मेहरबान हो रहे हैं. मंगलवार को भी चक्रवाती हवाओं के असर से जयपुर समेत अन्य जिलों में मेघ बरसने की संभावना है. प्रदेश में प्री मानसून सक्रिय होने से पूरी तरह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 48 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई है.

इसी बीच मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर में सूर्य देव की तपिश देखने को नहीं मिली. जयपुर समेत कई जगह पर बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा नजर आया. बीते दिन सोमवार को बाड़मेर में करीब 6 घंटे तक मानसूनी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. निचले इलाकों में पानी भरने के साथ ही अन्य जगह पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आलम यह रहा कि कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई और गाड़ियां तक पानी में डूब गई.

मंगलवार और बुधवार को चक्रवर्ती हवाओं के असर से जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, पाली, जालोर, सिरोही, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां समेत अन्य जिलों में बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 10 दिनों में डूंगरपुर बांसवाड़ा के रास्ते मानसून की एंट्री हो सकती है. सिरोही, उदयपुर, आबूरोड, घाटोल, सलोपत, शेरगढ़, सज्जनगढ़, कुशलगढ़, धौलपुर के सरमथुरा, बाड़ी, करौली के हिंडौन समेत अन्य जगह पर रविवार को बारिश हुई थी.

पढ़ें- मानसून की क्या है स्थिति, एक नजर

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों में बाड़मेर जिले में अति भारी बारिश और बारां जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश चौहटन बाड़मेर में 130 एमएम और पूर्वी राजस्थान के अटरू बारां में 98 एमएम दर्ज की गई है. मंगलवार को दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है. अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होगी. हालांकि छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन चार दिन जारी रहेगी. पश्चिमी राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भागों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 जून से 19 जून को मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 39.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 41.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 38.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 31.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 37 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.8 डिग्री सेल्सियस.

फलौदी में 42 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 40 डिग्री सेल्सियस, बारां में 39.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है. यहां पर 16 और 17 जून को मानसून की पहली बारिश की संभावना जताई गई है. 1 से 2 दिनों में लू की स्थिति खत्म होगी और धीरे-धीरे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मंगलवार को मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिनमें नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर समेत कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मानसून गुजरात के कुछ हिस्सों के साथ पूरे कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों और मराठवाड़ा, कर्नाटक, तेलंगाना, और रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, एसएचडब्ल्यूबी के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details