जयपुर. मौसम विभाग के मुताबिक (Rajasthan Weather Update) रविवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ स्थानों पर 27 सितंबर तक हल्की बारिश की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बना हुआ है (jaipur Met department). इस तंत्र के उड़ीसा और उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम -उत्तर- पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है (Rain Alert in Rajasthan).
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.2 डिग्री सेल्सियस.