जयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर (Western Disturbance Effect) खत्म हो गया है. अब एक बार फिर से सूर्य देव के तेवर तीखे हो रहे हैं. राजधानी जयपुर (Rajasthan weather update) समेत प्रदेश भर में एक बार फिर से मौसम शुष्क हो गया है और गर्मी बढ़ने लगी है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गर्म हवा का दबाव बनने के कारण 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होगी. विभिन्न जगहों पर हीटवेव चलने और ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के आसपास दर्ज होने की संभावना है. बीते तीन-चार दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और धूल भरी आंधी के चलते तापमान में गिरावट (Rajasthan mein Aaj ka mausam) आई थी.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 40.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 39 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39.32 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 39 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 39.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 40.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 41.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 41.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 41 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें-चौथी लहर की चर्चा से ही बढ़ने लगी फिक्र, पसोपेश में अभिभावक और स्कूल संचालक, जानिए फैसला लेने से पहले मनोचिकित्सक की राय
मौसम विभाग का अनुमान: हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिली थी. अब इन इलाकों में एक बार फिर से लू चलने की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी ने अगले सप्ताह दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक आगामी 24 घंटे में पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल, पश्चिमी हिमालय, ओडिशा के कुछ इलाकों दक्षिण छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में रिमझिम बारिश हो सकती है.