राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: कई संभागों पर मानसून मेहरबान, दौसा संग अलवर और कोटा में हुई मूसलाधार बारिश

प्रदेश में श्रावण मास में मानसून के मेघ मेहरबान हो रहे हैं (Rajasthan Weather Update). बुधवार शाम को राजधानी जयपुर में बारिश होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली. जयपुर शहर के कई इलाकों में बारिश होने से पानी भर गया.

Rajasthan Weather Update
कई संभागों पर मानसून मेहरबान

By

Published : Jul 21, 2022, 1:38 PM IST

जयपुर.प्रदेश में श्रावण मास में मानसून के मेघ मेहरबान तो हैं लेकिन कई जगह मुसीबत भी बरपा रहे हैं (Rajasthan Weather Update). बुधवार शाम को राजधानी जयपुर में बारिश होने से आमजन को गर्मी और उमस से तो राहत मिली लेकिन जल भराव की स्थिति से भी दो चार होना पड़ा. इस वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जयपुर में हाल बेहाल: राजधानी जयपुर में हुई बारिश से सांगानेर, नंदपुरी अंडरपास, गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती, मानसरोवर, वैशाली नगर, अजमेर रोड, जल महल, आमेर रोड, एमआई रोड, खिरणी फाटक, झोटवाड़ा, जगतपुरा समेत कई इलाकों में पानी भर गया. नंदपुरी अंडर पास में पानी भरने से लोगों ने कार की छत पर बैठकर अपनी जान बचाई.

प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट: बुधवार को कोटा, दौसा और अलवर में मूसलाधार बारिश हुई. बीते 24 घंटे में कोटा के दीगोद में 160 एमएम, दोसा में 142 एमएम, बेजुपाड़ा में 118 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के करीब 15 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से हवाओं का दौर जारी है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. प्रदेश में शुक्रवार से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 15 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया है.

IMD के मुताबिक: मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं शुक्रवार को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, पाली समेत अन्य जगह पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस.

चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें-मनोकामना पूरी करते हैं 'नई के नाथ', सावन में महादेव के पूजन को लगती है श्रद्धालुओं की कतार

इन जगहों पर हुई बारिश: बीते 24 घंटे में आज सुबह तक कोटा के डिगोद में 160 एमएम, दौसा में 142 एमएम, बेजुपाड़ा में 118 एमएम, मोरल डेम में 85 एमएम, मंडावार में 70 एमएम, अलवर के नीमराना में 75 एमएम, मालाखेडा में 65 एमएम, सोडावास में 60 एमएम, बारां के अंता में 85 एमएम, उम्मेदसागर में 82 एमएम, गोपालपुरा में 72 एमएम, भरतपुर के रूपवास में 66 एमएम, भीलवाडा के जहाजपुर में 44 एमएम, चूरू के राजगढ में 75 एमएम, धौलपुर में 81 एमएम, जमवारामगढ़ में 64 एमएम, सांगावाला में 58 एमएम, बस्सी में 47 एमएम, रामगढ डेम में 42 एमएम, झुंझुनु के मालसीसर में 90 एमएम, करौली के मंड्रायल में 63 एमएम, सवाईमाधोपुर में 71 एमएम, सीकर के फतेहपुर में 53 एमएम, श्रीमाधोपुर में 49 एमएम, माउंट आबू में 28 एमएम बारिश दर्ज की गई.

बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.20 आरएल मीटर दर्ज:भीलवाड़ा देवली, टोडारायसिंह, केकड़ी सहित सहित आसपास की जगहों में हुई बारिश से बीते 24 घंटे में जयपुर समेत अन्य जिलों की पेयजल की आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध में जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई. फिलहाल बनास में पानी की आवक का इंतजार किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में बांध में पांच सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई. गुरुवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.20 आरएल मीटर दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details