जयपुर.प्रदेश में लगातार सूर्य देव के तेवर तीखे हो रहे हैं. गर्म हवाओं के चलते प्रदेश में सूर्य देव आसमान से आग बरसा रहे हैं. इसी बीच आगामी दिनों में तेज तपिश से राहत मिलने के आसार हैं. प्रदेश में फिर से आंधी-अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश का तापमान स्थिर रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर से सटे इलाकों में आंधी का जोर ज्यादा रह सकता है. गुरुवार तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा. इस दौरान कई जिलों में शाम के समय धूल भरी आंधी चलेगी. कई जगहों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश की भी संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में तेज धूप और लू के बीच मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के (Rajasthan Weather Update) असर से हल्की बारिश हो सकती है. इससे गर्मी से आंशिक राहत मिल सकेगी. हालांकि दोपहर तक गर्मी का सितम जारी रहेगा. स्काईमेट के मुताबिक भी उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. वहीं, उत्तर पश्चिमी राजस्थान से सटे इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम पर देखने को मिलेगा. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
पढे़ं-Jaipur Mandi Rate: निर्यात मांग से गेहूं में उछाल, दूसरे राज्यों की खरीद से सरसों में भी मजबूती
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 42.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 44.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 43.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 42.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 42.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 44.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 43.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार तेज धूप और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. पाकिस्तान में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 3 दिन तक 12 जिलों में तेज आंधी चलने के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, सीकर, नागौर, जैसलमेर, भरतपुर, धौलपुर में सबसे ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है.