राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: बारिश के बाद गुलाबी नगरी में आज सूर्य देव के हुए दर्शन, जानें क्या रहा आपके जिले का तापमान! - जयपुर में तापमान में गिरावट दर्ज

प्रदेश में बारिश के बाद अब तापमान में गिरावट होने (Rajasthan Weather Update) लगी है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में 4 दिन बाद सूर्य देव के दर्शन हुए हैं.

Rajasthan Weather Update
जानें क्या रहा आपके जिले का तापमान

By

Published : Jan 9, 2022, 12:34 PM IST

जयपुर.जयपुर में तापमान में गिरावट दर्ज हुई (Temperature Dips In Jaipur) है लेकिन साथ ही काफी दिनों बाद सूर्य की किरणें निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कोहरा छाए रहने के साथ ही आने वाले दिनों में ठंड का असर तेज होगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. शीत लहर के साथी पारे में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. सर्दी से बचने के लिए लोग कई जतन करते नजर आ रहे हैं.

इस बीच IMD ने रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. कई जगह पर शुक्रवार और शनिवार को ओलावृष्टि होने की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. दौसा जिले में शनिवार को कई जगह पर पानी भर गया फसलें पानी में डूबने से भी काफी नुकसान हुआ है. बीते 24 घंटे में अलवर में सबसे ज्यादा 37 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जयपुर में 1.8 एमएम और वनस्थली में 2.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- Temperature Falls in Sirohi: पारा फिर गिरा, माइनस 2 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर जोधपुर अजमेर उदयपुर समेत कई जगह पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. रविवार से पश्चिमी में राजस्थान (Western Disturbance Impact On Rajasthan) और 10 फरवरी से पूर्वी राजस्थान से आगामी 1 सप्ताह के दौरान मौसम पूरी तरह स्वस्थ रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट होगी. अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, जैसलमेर समेत कई जगह पर कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

प्रदेश में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 12 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 13 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 10.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: प्रदेश में 4108 नए केस, 2 मरीजों की मौत...82 ओमीक्रोन के मामले आए सामने

सता रहा पाला लगने का डर

किसानों को पाला पड़ने से फसल का नुकसान होने का डर सता रहा है. तेज बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm In Rajasthan) से कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. माउंट आबू में पारा माइनस में दर्ज किया गया है। शनिवार रात को प्रदेश में सबसे ठंडा माउंट आबू रहा है. माउंट आबू में -2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details