राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: सूर्य देव की तपिश का सितम हावी, धौलपुर का तापमान 46 डिग्री के पार - राजस्थान में प्री मानसून

राजस्थान में प्री-मानसून को लेकर सुकून भरी खबर है. पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के 7 जिलों में प्री-मानसून की संभावना जताई गई है. मौसम केंद्र नई दिल्ली से जारी फोसकास्ट में पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में 14 और 15 जून के बाद बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Jun 8, 2022, 1:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव की तपिश का सितम हावी है. बीते दिन धौलपुर का तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस तेज गर्मी के बीच प्री मानसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार (Rajasthan Weather Forecast) है. देश में मानसून की दस्तक समय से पहले हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार से 5 दिन मानसून के आगे बढ़ने के आसार कम हैं. इस वजह से मानसून के मध्य, उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में पहुंचने में देरी होना तय है. इससे पहले राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य जगह पर सूर्य देव की तपिश का सितम मौसम पर हावी है. इसके साथ ही लू का असर भी बरकरार है. 14 और 15 जून के बाद पूरी तरह से प्रदेश के कुछ भागों में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 43 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 45 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 44.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 41.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 44.6 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- Jaipur Mandi Rate: खाद्य तेलों में तेजी से सरसों और मजबूत, मांग बढ़ने से चने में तेजी

बीकानेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 43.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43 डिग्री सेल्सियस, बारां में 44.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 46.1 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 41.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 45.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव का असर रहेगा और गर्मी का असर रहेगा. तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद से प्री मानसून की बारिश पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में हो सकती है. कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ समेत दक्षिण पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. यहां पर बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. 11 जून को भी पूर्वी राजस्थान के इन इलाकों में मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details