जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव की तपिश का सितम हावी है. बीते दिन धौलपुर का तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस तेज गर्मी के बीच प्री मानसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार (Rajasthan Weather Forecast) है. देश में मानसून की दस्तक समय से पहले हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार से 5 दिन मानसून के आगे बढ़ने के आसार कम हैं. इस वजह से मानसून के मध्य, उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में पहुंचने में देरी होना तय है. इससे पहले राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य जगह पर सूर्य देव की तपिश का सितम मौसम पर हावी है. इसके साथ ही लू का असर भी बरकरार है. 14 और 15 जून के बाद पूरी तरह से प्रदेश के कुछ भागों में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 43 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 45 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 44.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 41.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 44.6 डिग्री सेल्सियस.