जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव के तेवर और भी हावी (Rajasthan Weather Update) होंगे. आगामी 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में कई जगहों पर हीटवेव चलने की संभावना भी जताई गई है. प्रदेश में नौतपा के आखिरी दिनों में सूर्य देव की तपिश का असर बढ़ने से गर्मी का सितम हावी है. इस बीच प्रदेश में 3 से 4 दिन मौसम शुष्क रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. केरल तट पर मानसून के प्रवेश के बाद राजस्थान में मानसून जून के दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर सकता है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में मानसून पूरी तरह मानसूनी हवाओं की गति पर निर्भर करेगा. अगर हवाओं की रफ्तार कुछ और तेज होती है, तो राजस्थान में मानसून पहले भी आ सकता है. दक्षिण पश्चिमी मानसून केरल के तट से टकरा चुका है. आईएमडी के मुताबिक आगामी दिनों में मानसून केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ कर्नाटक और महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगा. सबसे पहले केरल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून ने 3 दिन पहले ही दस्तक दे दी है.
पढ़ें- Jaipur Mandi Rate : खाद्य तेलों में गिरावट से सरसों में गिरावट जारी, चीनी भी हुई सस्ती
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 42.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 43.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 43.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 43.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 42.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस.
चूरू में 43.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 41 डिग्री सेल्सियस, बारां में 44 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 43.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 39 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 45.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 31 मई को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के अलावा जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं पर हीटवेव चल सकती है. एक से लेकर 3 जून तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है. इससे पहले बीते दिन करौली में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है, जो नौतपा के इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक गर्मी के तेवर अगले तीन से 4 दिन तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है.