जयपुर.प्रदेश में सर्दी के तेवर थोड़े नरम होते हुए नजर आ रहे हैं. बीती रात हनुमानगढ़ का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश (Rain in Rajasthan) होने की भी संभावना है. प्रदेश में पिछले 4 दिन से तेज धूप निकलने से आमजन को सर्दी से हल्की राहत मिली है, लेकिन सर्दी का असर बरकरार है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक कुछ जगह पर बारिश होने का अलर्ट (Alert regarding weather in rajasthan) जारी किया गया है. अगले सप्ताह से प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलने की भी उम्मीद है.
पढ़ें: सिरोही में माइनस 4 डिग्री पहुंचा पारा, पेड़-पौधों, झाड़ियों और घास पर जमी बर्फ...देखिए Video
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature In Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
जोधपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 6.6 डिग्री, डूंगरपुर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 3.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 15.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें: अभी नहीं थमेगा ठंड का कहर, कहीं बारिश तो कहीं होगी बर्फबारी
जयपुर समेत ज्यादातर जगह पर मौसम पूरी तरह साफ नजर आ रहा है. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 3 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने के आसार हैं. जिसके चलते बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में मौसम में परिवर्तन होगा. उत्तरी भागों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है.