जयपुर.प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे हो रहे हैं. आसमान से आग बरस रही है. दूसरी ओर लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल (Rajasthan Weather Update) हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग में लू चलने के साथ ही तापमान रिकॉर्ड तोड़ेगा. 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. 4 संभागों में लू और भयंकर गर्मी का अलर्ट 3 दिन के लिए जारी किया गया है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल तक भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान गर्म हवाओं की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.
पढ़ें- Fire in Jaipur: झालाना वन क्षेत्र में लगी आग, एक हेक्टेयर क्षेत्र में पेड़-पौधे जलकर नष्ट
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 42 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 43 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 45.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 43 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 43.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 44.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 41.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 42.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 44.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 42.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 44.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
हीटवेव चलने के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा. मौसम शुष्क रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बनी रहेगी, जिससे आमजन को गर्मी से परेशान होना पड़ेगा. लू और तेज हवाओं के कारण आंधी भी चलने की संभावना है. किसानों को फसलों की बार-बार सिंचाई करने की सलाह दी गई है, ताकि फसल सूखने से खराब नहीं हो. इसके साथ ही सीजनेबल फसलों को राहत मिल सके.