जयपुर.नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अरब सागर की ओर से नम हवाएं आने लगी है. मौसम का मिजाज (Rajasthan Weather Update) बदलने लगा है. फिजाओं में हल्की ठंडक घुल रही है. प्रदेश में बीते दिनों सूरज की तपिश और गर्म हवाओं से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था. तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी का भी सितम जारी था. लेकिन मंगलवार सुबह से प्रदेश में विभिन्न जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है.
सोमवार को मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी चलने के लिए अलर्ट जारी किया था. लेकिन मंगलवार सुबह जयपुर, उदयपुर, कोटा, टोंक, भीलवाड़ा समेत अन्य जगहों पर हल्की ठंडी हवाओं के साथ ही बादल छाने और हल्की धूप रहने से सुबह के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. गर्मी की लहर से बचाव के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खेतों पर कामकाज नहीं करने की सलाह दी गई है.
विभाग ने किसानों से अपील की है कि फसलों में शाम के समय हल्की सिंचाई 10 से 12 दिन के अंतराल पर करें. पशुओं को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चरने के लिए बाहर नहीं छोड़ें. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर की ओर से सक्रिय हो रहा है. इस वजह से एक एंटी साइक्लोन राजस्थान और पाकिस्तान के ऊपर बनेगा. जिससे अरब सागर की नम हवाई आने के साथ ही कहीं-कहीं पर बादल छाने लगेंगे. तेज हवाओं के साथ आंधी भी आ सकती है. इस वजह से लगभग 48 घंटे में तापमान 1 से 2 डिग्री तक कम होने की उम्मीद है.