जयपुर.प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. साथ ही तेज शीतलहर भी देखने को मिल रही है. मंगलवार रात प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के कई जिलों के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. लेकिन गलन के कारण सर्दी का असर जस का तस बना हुआ है.
शीतलहर और गलन के चलते सर्दी जस की तस वहीं बारां में गुरुवार सुबह हल्की बरसात भी हुई. अजमेर में गुरुवार रात पारा 3.4 डिग्री से बढ़कर 10.5 डिग्री पर पहुंच गया. साथ ही जहां बुधवार रात को जयपुर का तापमान 6.5 डिग्री था तो वहीं अब गुरुवार रात को यह बढ़कर 10 डिग्री पर आ गया. इसी के साथ ही सीकर के फतेहपुर का तापमान 2.5 डिग्री से बढ़कर 3.5 डिग्री हो गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी, लेकिन शीतलहर से ठंड का कहर जारी
वहीं जोबनेर के तापमान में भी करीब 3 डिग्री तक की उछाल देखने को मिली और जोबनेर का तापमान भी 4 डिग्री हो गया. सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो गुरुवार रात सबसे अधिक तापमान कोटा में 12 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान फतेहपुर का 3.5 डिग्री रहा है. साथ ही प्रदेश में घना कोहरा भी छाया हुआ है, जिससे हाइवे पर वाहनों की गति भी बहुत धीरे हो गई है और वाहन रेंग-रेंगकर ही चल रहे हैं.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी...
प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी जिले सीकर झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, कोटा, झालावाड़ और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में तेज घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी भी विभाग की ओर से जारी की गई है.
गुरुवार रात प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान...
- अजमेर में 10.5 डिग्री
- जयपुर में 10.0 डिग्री
- कोटा में 12.0 डिग्री
- डबोक में 11.6 डिग्री
- बाड़मेर में 8.2 डिग्री
- जैसलमेर में 5.5 डिग्री
- जोधपुर में 10.3 डिग्री
- बीकानेर 4.2 डिग्री
- चूरू में 6.2 डिग्री
- श्रीगंगानगर में 4.4 डिग्री