जयपुर.हल्की राहत के बाद प्रदेश का मौसम फिर से करवट (Rajasthan Weather Update) लेगा. फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलेगा. मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. 24 घंटे की बात की जाए तो कई जगहों पर तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश में मंगलवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है.
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू समेत अन्य जगहों पर मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश (Rain in Rajasthan) होने से ठंड में फिर बढ़ोतरी हो सकती है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 14.6 डिग्री सेल्सियस.