जयपुर.प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही ठंडी बर्फीली हवाओं के असर से सर्दी में तेजी (Rajasthan Weather Update) हो गई है. कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. तापमान में गिरावट का दौर जारी है. माउंट आबू का पारा चौथे दिन भी माइनस में दर्ज किया गया है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. माउंट आबू में बर्फ जमी हुई देखने को मिल रही है. बर्फ जमने से जम्मू कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला.
बारिश के बाद प्रदेश में कोहरा और ठंड का प्रभाव तेज हो गया है. जिससे आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर के जोबनेर का पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय है. अरब सागर से हवाएं अपने साथ काफी नमी लेकर आ रही है. अगले 3 दिन तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शीत लहर जारी रहेगी.
पढ़ें- Republic Day 2022 : माइनस 35 डिग्री सेल्सियस पर जवानों का JOSH HIGH
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 2.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 3.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 4.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 6.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
फलौदी में 9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 4.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 3.4 डिग्री, डूंगरपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 3.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट: प्रदेश में शीतलहर के चलते ठंड का असर तेज हो रहा है. मौसम विभाग की ओर से बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली, टोंक, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत अन्य जगह पर शीतलहर की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. शीत लहर के साथ घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. शुक्रवार से उत्तरी हवाओं का असर कम होने से तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही शीत लहर से भी राहत मिल सकेगी.