जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में बीते कुछ समय से मौसम सुहावना बना हुआ है. आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों भारी बारिश भी दर्ज की गई है.
पिछले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के साथ ही गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में भी मानसून सर्वाधिक सक्रिय रहा है, जिसमें सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के नोहर में भी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. आगामी 24 घंटे में कोटा और जयपुर संभाग को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग बता दें, 24 घंटे में एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर 54 मिलीमीटर दर्ज हुई है, तो अजमेर में 46 मिली मीटर, बूंदी में 42 मिलीमीटर, बनस्थली में 26.1 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ेंःTOP 10 @ 5 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...
मौसम विभाग की ओर से ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 30 और 31 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में दोबारा से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. 31 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों में ज्यादातर भागों में मानसून सक्रिय रहा है. बीते 24 घंटे से कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में और गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मानसून सक्रिय बना हुआ है.
सबसे ज्यादा बारिश छपरा में दर की गई है
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी तक बारिश में 30 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई थी, लेकिन बीते 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते यह कमी 18 फीसदी तक हो गई है. इसके साथ शर्मा का मानना है कि 30-31 जुलाई के बाद मानसून की सक्रियता में तेजी दर्ज जाएगी.