जयपुर.राजस्थान में मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ने के साथ ही सूर्यदेव की तपिश आमजन को (maximum temperature rises ) परेशान करने लगी है. प्रदेश में गर्मी और उमस का असर तेज बना हुआ है. तीन दिन में ज्यादातर शहरों में पारा दो से तीन डिग्री तक बढ़ गया है. श्रावण और भाद्रपद मास में पिछले दिनों प्रदेश में मेघ जमकर मेहरबान हुए. लेकिन अब बारिश का दौर थमने से गर्मी में तेजी हो गई है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को जयपुर, दौसा, अलवर, बारां, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर समेत आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही धूप और गर्मी बनी हुई है. दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई है. मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से आने वाली पश्चिमी हवाएं फिर से धीरे-धीरे सक्रिय हो रही हैं. वातावरण में नमी धीरे-धीरे कम हो रही है. मौसम शुष्क रहने से पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी दो से तीन दिन में दिन का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. जिससे गर्मी बढ़ने की संभावना है. आगामी दो से तीन दिन में राज्य के पश्चिमी हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि इस बीच कहीं-कहीं हल्के बादल छाने से बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आठ सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियां और कम हो जाएगी. मंगलवार को प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस पार दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान हनुमानगढ़ में 38.8 डिग्री और श्रीगंगानगर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः बाड़मेर: रेगिस्तान में पारा पहुंचा 42 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट