जयपुर. प्रदेश में फिलहाल मानसून की गतिविधियां कमजोर रहेंगी. तापमान के साथ गर्मी में भी बढ़ोतरी होगी. 2 से 5 डिग्री तक तापमान बढ़ने की आशंका है. मानसून की गतिविधियां राजस्थान में कमजोर रहने के साथ ही सितंबर के दूसरे सप्ताह तक मेघ मेहरबान नहीं होंगे (Rajasthan ka Mausam Aaj). जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होगी. पूर्वी राजस्थान में पहले सप्ताह में सामान्य बारिश जबकि दूसरे सप्ताह में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. 8 सितंबर तक मानसून की गतिविधियां थमी रहेंगी.
प्रदेश में भारी बारिश का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन चंबल में बढ़ते जलस्तर ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं (Monsoon In Rajasthan ). इससे पहले चंबल में सर्वाधिक जलस्तर वर्ष 1996 में 23 अक्टूबर को रिकॉर्ड किया गया था. तब चंबल का जलस्तर 145.54 मीटर तक पहुंच गई थी. हालांकि अब जलस्तर में बढ़ोतरी थमने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को करौली, धौलपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस.
पाली में 31.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें-बीसलपुर डैम के गेट खुले, पहली बार स्काडा सिस्टम का प्रयोग
फसल के लिए धूप फायदेमंद: प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद मौसम खुल गया है. खिली धूप खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद है. किसान इस दौरान खरपतवार खत्म करने में जुट गए हैं, ताकि फसलों की अच्छी बढ़त हो सके. धूप खिलने से सोयाबीन, मक्का ज्वार आदि फसलों को बहुत फायदा होगा.
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार मानसून के शिथिल होने के साथ अब गर्मी तेजी पकड़ लेगी. आगामी कुछ दिनों में ही धूप में तेजी के तापमान में बढ़त शुरू हो जाएगी जो दो से पांच डिग्री तक होगी. ऐसे में प्रदेश में उमस से भरी गर्मी फिर लौट सकती है. गौरतलब है कि प्रदेश में फिलहाल अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पास बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून के लिहाज से प्रदेश में बरसात की गतिविधियां थम सी गई है, फिर भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश जारी रहेगी.